Coronavirus Update: फ्रांस में COVID19 के 35 हजार 641 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.412 लाख के पार

पेरिस, 1 नवंबर: फ्रांस में कोविड-19 (COVID19) की दूसरी लहर के बीच 24 घंटे की अवधि में 35,641 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, महामारी की शुरुआत के बाद से देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,412,709 हो गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार का आंकड़ा शुक्रवार के 49,215 की तुलना में काफी कम था और 25 अक्टूबर को दैनिक मामले 52,010 रिकॉर्ड दर्ज किए गए थे. वहीं और 223 लोगों की सांस की बीमारी से मृत्यु होने के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 36,788 हो गया.

इसके अलावा, फ्रांस के अस्पताल में कुल 23,036 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 860 दैनिक वृद्धि दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें से 3,452 रोगी आईसीयू में हैं, जिनमें हर दिन 75 मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं फ्रांस में शुक्रवार से महामारी को नियंत्रित करने के लिए आंशिक राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के केस में आई कमी, मौतों में भी गिरवाट दर्ज

फ्रांस में लोग अब सिर्फ काम, स्वास्थ्य आपातकाल, आवश्यक पारिवारिक जरूरतों या घर के पास कम व्यायाम के लिए बाहर जा सकते हैं. बार, कैफे, जिम और रेस्तरां सहित गैर-आवश्यक दुकानें बंद हैं. फ्रांसीसी सरकार को उम्मीद है कि एक महीने के लॉकडाउन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में 5,000 तक कम होंगे.