जिम्बाव्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का 95 साल की उम्र में निधन, तानाशाहों की फेहरिस्त में शुमार था नाम
रॉबर्ट मुगाबे का निधन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की सत्ता पर 37 सालों तक काबिज रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे (Robert Mugabe) का निधन हो गया. मुगाबे का जन्म 21 फरवरी 1924 को उस वक़्त के रोडेशिया में हुआ था. मुगाबे 1980 से जिम्बाब्वे की सत्ता पर आसीन थे. रॉबर्ट मुगाबे साल 1980 से 1987 तक पीएम और उसके बाद साल 1987 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे थे. 95 साल के रॉबर्ट मुगाबे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रॉबर्ट मुगाबे ने सिंगापुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. रॉबर्ट मुगाबे को तानाशाह के रूप में जाना जाता है, जिसके फैसले ने कईयों की जान ले ली. रॉबर्ट मुगाबे को हटाने के लिए देशभर में आंदोलन चलाया गया था.

रॉबर्ट मुगाबे को सत्ता से हटाने के लिए जो मुहीम चलाई गई थी उसके बाद साल 2017 के नवंबर महीने में सत्ता से हटना पड़ा था. रॉबर्ट मुगाबे उस वक्त सबसे अधिक चर्चा में आए थे जब पहली बार 1960 में रोडेशिया में गोरे लोगों के खिलाफ छापामार युद्ध छेड़ रखा था.

यह भी पढ़ें:- अपने देश में संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की संख्या में कटौती चाहता है उत्तर कोरिया

रॉबर्ट मुगाबे की तानाशाहों में होती थी गिनती

लगभग चार दशक तक ज़िम्बाब्वे पर एकतरफा राज करनेवाले रॉबर्ट मुगाबे पर सत्ता पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए सैंकडो हत्याओं का आरोप है. हाल ही में 93 वर्षीय मुगाबे को सत्ताधारी ज़ानू-पीएफ पार्टी ने बतौर नेता बर्ख़ास्त कर दिया. 1980 के दशक में उन्होंने उत्तरी कोरिया में प्रशिक्षित सेना की एक ब्रिगेड को अपने विरोधी के इलाके में भेज दिया था.

इस हिंसा में हज़ारों नागरिकों की मौत हो गयी थी. आख़िर वक्त में ज़िम्बाब्वे फ़ौज मुगाबे के ख़िलाफ़ हो गई जिसके सहारे उन्होंने वर्षों तक विपक्ष और विरोधियों पर नकेल कस रखी थी. मुगाबे ने अपने 37 सालों के लंबे शासनकाल के दौरान ज़िम्बाब्वे की अर्धव्यव्स्था को जमीन पर ला दिया.