
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से हराकर ज़ोरदार शुरुआत की है. यह मुकाबला पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के दबदबे में रहा, जहां टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ यह जीत भविष्य के लिए टीम की दिशा तय करती नज़र आ रही है. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस का डेब्यू शतक और कोर्बिन बॉश की ऑलराउंड परफॉर्मेंस इस मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही. लंच ब्रेक तक, जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर बनाए 150 रन, दक्षिण अफ्रीका जीत से 4 विकेट दूर; यहां देखें चौथें दिन का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 418/9 का स्कोर बनाया और पारी घोषित कर दी. युवा बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही धमाकेदार 153 रनों की पारी खेली, वहीं कोर्बिन बॉश ने नाबाद 100 रन बनाकर पहली पारी को मज़बूती दी. जिम्बाब्वे के लिए तनाका चिवांगा ने 4 विकेट चटकाए. जवाबी पारी में जिम्बाब्वे 251 रन ही बना सकी. शॉन विलियम्स ने 137 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला. वियान मुल्डर ने 4 और कोडी यूसुफ ने 3 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे को रोक दिया.
ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 369 रन बनाए. इस बार वियान मुल्डर ने 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कप्तान केशव महाराज ने 51 रन जोड़े. वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 4 विकेट लेकर थोड़ी राहत दिलाई. 537 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 208 रन पर ढेर हो गई. वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 57 और क्रेग एरविन ने 49 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कोर्बिन बॉश ने 5 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी. कोडी यूसुफ ने भी 3 विकेट झटके.