Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में फिर लगी आग, कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किमी जंगल जलकर राख; 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर जाने का आदेश (Watch Video)
Photo- X/@vani_mehrotra

Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में जंगलों में लगी भीषण आग से हालात बेकाबू हो गए हैं. लॉस एंजेलिस के पास पहाड़ों में फैली "ह्यूजेस फायर" ने कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर के इलाके को खाक कर दिया. आग की लपटें तेज हवाओं के साथ तेजी से फैल रही हैं, जिससे 31,000 से अधिक लोगों को तुरंत अपना घर छोड़ने का आदेश दिया गया है. वहीं, 23,000 लोग अभी भी सतर्कता के तहत तैयार रहने को कहा गया है. यह आग लेक कास्टाइक के पास भड़की, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

इंटरस्टेट-5 का 48 किलोमीटर हिस्सा बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. तेज हवाओं ने आग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बुधवार को हवा की गति 67 किलोमीटर प्रति घंटे थी, लेकिन शाम तक इसके 96 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया.

ये भी पढें: Los Angeles Wildfire Updates: लॉस एंजिल्स के लिए नए जोखिम पैदा कर सकती हैं तेज हवाएं

लॉस एंजिल्‍स के जंगलों में फिर लगी आग

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

लॉस एंजेलिस काउंटी के एक निवासी ने बताया कि आग को नियंत्रित करने के लिए ग्राउंड क्रू और पानी गिराने वाले विमान तैनात किए गए हैं. हालांकि, आग पर काबू पाना अब भी चुनौती बना हुआ है. एक अन्य ने कहा कि लोग अपने घरों को बचाने के लिए पानी डाल रहे हैं. हम सब कोशिश कर रहे हैं कि घरों को बचाया जा सके, लेकिन डर लग रहा है कि कुछ बचा पाएंगे या नहीं.

आग से सेहत और पर्यावरण पर खतरा

लॉस एंजेलिस के मेयर करेन बास ने लोगों को आग के धुएं और राख से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आग से निकलने वाली राख में भारी धातु और अन्य खतरनाक तत्व होने की चेतावनी दी है।

अब तक 28 लोगों की गई जान

7 जनवरी से शुरू हुई "पैलिसेड्स" और "ईटन" नाम की आग अब तक 28 लोगों की जान ले चुकी है और 14,000 से अधिक इमारतों को नष्ट कर चुकी है. पैलिसेड्स फायर 68% और ईटन फायर 91% तक काबू में है. अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह की जांच की जा रही है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग बिजली उपकरणों के कारण लगी हो सकती है.

कई लोग अपने नुकसान को लेकर ऊर्जा कंपनी "सदर्न कैलिफोर्निया एडिसन" पर मुकदमा भी कर रहे हैं.