Twitter के CEO एलन मस्क ने ऐप डेवलपर को नौकरी से निकाला, ये ट्वीट बना वजह
एलन मस्क (Photo: Facebook)

एलन मस्क (Elon Musk) जब से ट्विटर के नए CEO बने हैं तब से लगातार चर्चा में है. कर्मचारियों की बड़ी छंटनी के बाद मस्क ने एंड्रॉइड ऐप डेवलपर टीम के एक सदस्य को निकाल दिया है. वजह है एक ट्वीट. एलन मस्क ने जिस शख्स को नौकरी से निकाला है उसका नाम Eric Frohnhoefer है जो एक Android डेवलपर है. Twitter Job Cuts: ट्विटर की नौकरी में कटौती, डिजिटल छंटनी क्या हैं और इसका क्या मतलब है? 

दरसअल, ट्विटर स्लो चलने के वजह को बताने के लिए मस्क ने ट्वीट किया जिसके बाद एरिक ने उस ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि, “मैंने 6 साल काम किया, मैं कह सकता हूं कि यह गलत है.” मस्‍क ने अपने ट्विट में उस तकनीकी दिक्‍कत के बारे में भी बताया है, जिसकी वजह से ट्विटर स्‍लो हुआ है, इसी का जवाब देते हुए एंड्रॉइड ऐप डेवलपर ने लिखा ट्वीट किया तो मस्क ने भी पूछा, “ट्विटर एंड्रॉइड पर सुपर स्लो है. इसे ठीक करने के लिए आपने क्या किया है?”

यहां देखें ट्वीट

ट्विटर पर बातचीत आगे बढ़ी तो एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, “मैं 20 साल से डेवलपर हूं. और मैं आपको बता सकता हूं कि यहां डोमेन विशेषज्ञ के रूप में आपको अपने बॉस को निजी तौर पर सूचित करना चाहिए. इस पर एरिक ने ट्वीट कर जवाब दिया, “शायद उन्हें निजी तौर पर सवाल पूछने चाहिए.

इसके बाद एक अन्य उपयोगकर्ता ने अपने ट्वीट में मस्क को टैग किया और पूछा, “इस तरह के रवैये के बाद आप शायद इस व्यक्ति को अपनी टीम में नहीं चाहेंगे. जिसके बाद एलन मस्क ने Android डेवलपर Eric Frohnhoefer को निकाल दिया.

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, 'He is Fired'. इसकी जानकारी एरिक ने एक तस्वीर साझा करते हुए दिया, जिसमें उनका मैक पर अकाउंट लॉक दिखाई दे रहा है. एलन मस्क के इस निर्णय की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि एलन मस्क पहले ही ट्विटर में काम करने वाले 7 हजार से ज्यादा कर्मचारियों में से 50 फीसदी लोगों को नौकरी से निकाल चुके हैं.