
Earthquake in Tibet: तिब्बत में बीती रात जब गहरी नींद में सो रहे थे. उसी समय करीब रात में करीं 2:41 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई. भूकंप की तीव्रता तेज होने के कारण लोग घरों से निकलकर बाहर भागे ताकि उनकी जान बच सके.
रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से केवल 9 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसके कारण झटके काफी तेज महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. यह भी पढ़े: Argentina Earthquake: अर्जेंटीना में आया 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
इससे पहले इन देशों में आए भूकंप के झटके:
हाल ही में चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इन भूकंपों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी.
1 मई को पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके
वहीं, इससे पहले 1 मई को पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप आने से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए थे.