Corona Virus: पड़ोसी देश चीन (China) में कोरोना वायरस ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. सुचना के अनुसार चीन के वुहान शहर (Wuhan) में एक मरीज का इलाज करते दौरान मौत हो गया. इस वायरस की चपेट में आने से अबतक चीन में 41 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1287 लोग इसकी चपेट में है, जिनमें से 237 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. यह वायरस बहुत तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है. चीन में इस वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
चीन के अलावा यह वायरस मकाऊ, हांगकांग, ताइवान, नेपाल, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और अमेरिका तक फैल चूका है. जापान ने बीते कल यानि शुक्रवार को वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि की थी. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसकी पुष्टी किए जानें के बाद भारत सरकार ने भी अतिरिक्त सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus क्या है? जानें चीन से फैलने वाले रहस्यमयी कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी
इसी के तहत अलग-अलग देशों से आ रहे 12 हजार से अधिक विमान यात्रियों की विशेषज्ञों द्वारा शुक्रवार को गहन थर्मल जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "अभी तक अलग अलग देशों से आ रहे 60 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है. इन 60 विमानों में सवार सभी 12 हजार 828 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं. कोरोनावायरस से चीन में कई व्यक्तियों की मौत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति की निकटता से समीक्षा कर रहे हैं.'