COVID-19 Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 13.88 करोड़
तुर्की में भी कोरोना वायरस मचा रहा है तबाही (Photo credits: Twitter)

वॉशिंगटन, 16 अप्रैल : दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.88 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.8 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (Csse) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 138,827,781 और 2,984,236 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,495,164 मामलों और 565,283 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 14,074,564 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,746,681), फ्रांस (5,248,853), रूस (4,622,464), ब्रिटेन (4,396,008), तुर्की (4,086,957), इटली (3,826,156), स्पेन (3,396,685), जर्मनी (3,095,016), पोलैंड (2,642,242), अर्जेंटीना (2,629,156), मेक्सिको (2,295,435) और ईरान (2,168,872) हैं. कोरोना से हुई मौतों के मामले में 365,444 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें : COVID-19: बिहार में कोरोना के 1 दिन में रिकार्ड 6,133 मरीज मिले, और 24 मौतें

इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (211,213), भारत (173,123), ब्रिटेन (127,437), इटली (115,937), रूस (102,667), फ्रांस (100,232), जर्मनी (79,520), स्पेन (76,882), कोलंबिया (67,199), ईरान (65,680), पोलैंड (60,612), अर्जेटीना (58,925), पेरू (55,812) और दक्षिण अफ्रीका (53,571) हैं.