![Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोरोना के आकड़ें 7.16 करोड़ तक पहुंचे, 16 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोरोना के आकड़ें 7.16 करोड़ तक पहुंचे, 16 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/CORONA_MASKS-380x214.jpg)
वाशिंगटन, 13 दिसंबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 7.16 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि घातक संक्रमण से हुई मौतें 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने रविवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले 71,623,753 हो गए हैं और मौतें 1,603,577 हो गई हैं.
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका (America) दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के मामले 16,045,596 और मौतों की संख्या 297,789 दर्ज की गई हैं. संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है, जहां 9,826,775 मामले और 142,628 मौतें दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस के 5,136 नए मामले दर्ज, आज से नए नियम होंगे लागु
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,880,127), रूस (2,602,048), फ्रांस (2,405,255), ब्रिटेन (1,835,949), इटली (1,825,775), तुर्की (1,809,809), स्पेन (1,730,575), अर्जेंटीना (1,494,602 ), कोलम्बिया (1,417,072), जर्मनी (1,320,588), मैक्सिको (1,229,379), पोलैंड (1,126,700) और ईरान (1,100,818) हैं.
कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है, यहां 181,123 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं 20,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (113,019), ब्रिटेन (64,123), इटली (64,036), फ्रांस (57,671), ईरान (51,949), स्पेन (47,624), रूस (45,923), अर्जेंटीना (40,668), कोलंबिया (38,866), पेरू (36,544), दक्षिण अफ्रीका (23,106), पोलैंड (22,676) और जर्मनी (21,651) हैं.