मालदीव में बिकनी पहनने पर महिला पर्यटक गिरफ्तार, पुलिस से हाथापाई का वीडियो वायरल
मालदीव में बिकिनी पहने महिला गिरफ्तार (Photo Credits: Video Grab)

माले: टूरिज्म के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध मालदीव (Maldives) में एक ब्रिटिश महिला पर्यटक (British Tourist) के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. यहां के माफुशी (Maafushi) नॉन रिसॉर्ट द्वीप से महिला पर्यटक को बिकनी पहनने पर गिरफ्तार किया गया है. लेकिन जिस तरह से पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की वह बहुत हिंसक थी. इस पूरे वाकिये का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर मिले घटना के एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बिकनी पहनी एक महिला को तीन पुलिस अधिकारी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे है. इस दौरान महिला और पुलिसकर्मियों से संघर्ष करती दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला ब्रिटिश लहजे में चिल्ला रही है, "आप मेरा यौन उत्पीड़न कर रहे हो." हालांकि कुछ देर में महिला पर्यटक को तौलिए से ढक दिया जाता है. भूटान की सैर अब नहीं होगी फ्री, अब हर दिन के भरने पड़ेंगे 1200 रुपये

यहां देखें घटना का वीडियो-

आरोप है कि मालदीव की पुलिस ने महिला पर्यटक को "अभद्र प्रदर्शन" के लिए गिरफ्तार किया है. बिकनी पहनना द्वीप पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन यह हॉलीडे रिसॉर्ट्स के अलावा सभी क्षेत्रों में इस पर 'सख्त मनाही' है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के तरीके पर सवाल खड़े हो गए है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने माफीनामा जारी किया है.

उधर, मालदीव के पुलिस सर्विस कमिश्नर मोहम्मद हमीद ने महिला की गिरफ्तारी के बाद सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा “मैं इसके लिए पर्यटक और जनता से माफी मांगता हूं. पुलिस के काम करने के तरीके को सुधारा जाएगा. साथ ही इस मामले की जांच कराने की भी बात कही है.