Australia: सरकारी स्टाफ और सांसद पार्लियामेंट प्रेयर रूम में करते थे सेक्स, वीडियो हुआ लीक
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (Photo Credits: Facebook)

ऑस्ट्रेलिया की कंजर्वेटीव सरकार (Australia's conservative government) के संसद में सेक्सुअल एक्टिविटीज करने वाले कर्मचारियों के वीडियो लीक हुए हैं. लीक वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला सांसद की मेज पर हस्तमैथुन करता हुआ दिखाई दिया. स्कॉट मॉरिसन ने इस शर्मनाक हरकत की निंदा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया और चैनल टेन न्यूज ने बताया कि चार वरिष्ठ सरकारी कर्मचारी एक समूह में शामिल थे, जो संसद में सेक्शुअल एनकाउंटर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते थे.

टॉम नाम के एक शख्स ने ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से कहा कि सरकारी स्टाफ और सांसद अक्सर संसद के प्रेयर रूम को सेक्स के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. टॉम ने यह भी कहा कि सांसदों के लिए सेक्स वर्कर्स भी संसद की बिल्डिंग में लाई जाती हैं. उसने कहा कि स्टाफ का एक ग्रुप अक्सर एक-दूसरे के साथ प्राइवेट तस्वीरें शेयर करता था. उन्होंने कहा कि ऐसी संस्कृति बन गई है कि पुरुष जो चाहें कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: पब्लिक पार्क में सेक्स करते पकड़े गए कपल, देखें वायरल वीडियो

वीडियो सामने आने के बाद एक स्टाफ को तुरंत हटा दिया गया है. सरकार ने कहा है कि और कार्रवाई की जाएगी. कैबिनेट मंत्री करेन एन्ड्रूज ने कहा कि वे अब और अधिक चुप नहीं रह सकतीं. महिला मामलों की मंत्री मैरिस पैने ने कहा कि संसद के वर्कप्लेस कल्चर को लेकर जांच की जरूरत है.

इससे पहले एक महिला स्टाफ ने फरवरी में कहा था कि उनके साथ साल 2019 में संसद परिसर में बलात्कार हुआ था, सरकार के कई अहम लोगों को जानकारी होने के बावजूद आरोपी के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई.