Argentina Is Doing It WhatsApp Fake Message: जानें वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई
वायरल हो रही है यह खबर झूठी है..

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बड़े-बड़े दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. जिसमें बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया में तहलका मच गया. इसके साथ लोगों ने अपनी डेटा को लेकर चिंता करना शुरू कर दिया. इन अकाउंट्स को बिटकॉइन स्कैमर्स द्वारा हैक किया गया था. वहीं इस बीच WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि "Argentia is doing it" नामक यह वीडियो फाइल खोलते ही मोबाइल फोन 10 सकेंड के अंदर हैक हो जाएगा.

WhatsApp पर मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि, हैकर्स एक वीडियो सर्कुलेट करना शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें दिखाया गया है कि अर्जेंटीना में Covid-19 कर्व कैसे फैल रहा है. इस फाइल का नाम अर्जेंटीना डूइंग इट है. इसे खोलकर न देखें, नहीं तो महज 10 सकेंड के अंदर यह आपके फोन को पूरी तरह से हैक कर लेगा. जिसे फिर नहीं रोका जा सकता है. इस मैसेज को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजें. यह भी पढ़ें: Fact Check: आरोग्य सेतु ऐप का क्या भारत सरकार निगरानी के लिए कर रही है इस्तेमाल? इस दावे की जांच कर PIB ने बताई सच्चाई

वायरल हो रहा मैसेज

फैक्ट चेक: LatestLY Fact Check की टीम ने जांच, पड़ताल के बाद पाया कि यह फाइल अर्जेंटीना डूइंग इट यह खबर पूरी तरह से झूठी है. इससे पहले भी इसी तरह की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.