नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना महामारी अपनी रफ़्तार के साथ बढ़ रहा है. हालांकि देश की हर सरकारें इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन यह महामारी रुकने की अपेक्षा ही जा रही है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में कंपनियां या तो बंद हो रही हैं. या तो लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. इस संकट के बीच जहां लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है. वहीं अमेरिका और कडाना में बेरोजगारों के लिए अमेजन (Amazon) खुशखबरी लेकर आया है. कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने की वजह से यह कंपनी इन दोनों देशों में 1 लाख लोगों को नौकरी देने जा रही हैं.
अमेजन की तरफ से यह फैसला दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में ऐसे में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक निर्भर हो रहे हैं जिसे देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 1 लाख लोगों की हायरिंग करने की घोषणा की है. ऐमजॉन (Amazon) का कहना है कि नए कर्मचारी सामान पैक करने, उसे भेजने या ऑर्डर छांटने के काम में मदद करेंगे. उन्हें पार्ट टाइम और फुल टाइम काम दिया जाएगा. जिन्हें फुल टाइम और पार्ट पर रखा जायेगा. यह भी पढ़े: Amazon में बंपर वैकेंसी: इन राज्यों में मिलेगी 1300 लोगों को नौकरी
#BREAKING Amazon says will hire 100,000 new people across US, Canada pic.twitter.com/eDqs0z3Z8P
— AFP news agency (@AFP) September 14, 2020
अमेजन की तरफ से जारी के बयान में कहा गया कि अमेजन में उनके पास काफी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर हैं, जिसे पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत है. ऐसे में कंपनी एक लाख लोगों को नौकरी देने पर विचार कर रही है. अमेजन को ऐसे लोगों की तलाश है जो वेयर हाउस और डिलीवरी के लिए कार्य करेंगे.