अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात गंभीर हो गए हैं. राजधानी काबुल में आतंकी हमले का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. काबुल ब्लास्ट और अमेरिका के बदले के बाद खतरा अभी भी बना हुआ है. काबुल एयरपोर्ट पर कभी भी आतंकी हमला हो सकता है. अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अलर्ट जारी किया है और अमेरिकियों से काबुल एयरपोर्ट के आसपास वाले इलाके से तुरंत हटने को कहा है. Kabul Airport Blast: तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे को बड़े पैमाने पर सील किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अलर्ट किया है कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर अगले 24-36 घंटों में फिर आतंकी हमला हो सकता है. जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से हमला किया जा सकता है. बाइडन ने बताया कि उनसे अमेरिकी कमांडरों ने कहा है कि रविवार को यह हमला किया जा सकता है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से कहा है कि वे एयरपोर्ट के इलाक़े से दूर रहें क्योंकि हमले की पुख्ता सूचना है. सिक्योरिटी अलर्ट जारी करते हुए दूतावास ने कहा कि एक विशेष और विश्वसनीय खतरे के कारण अमेरिकी नागरिकों को दक्षिण गेट (एयरपोर्ट सर्कल), पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास के गेट और न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सहित काबुल एयरपोर्ट के आसपास के सभी इलाकों से तुरंत हट जाना चाहिए.
गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर गुरवार को आत्मघाती बम हमले में कम से कम 169 अफगान नागरिक और अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे. काबुल धमाके के 48 घंटे के भीतर ही अमेरिका ने खुरासान के आंतकियों से अपने 13 जवानों की मौत का बदला एयरस्ट्राइक करके ले लिया.