Girls Paralyzed Video: स्कूल में एक साथ पैरालाइज हुई 95 लड़कियां, इस रहस्यमयी बीमारी से दहशत में लोग

केन्या के एक स्कूल में  95 छात्राओं के पैरों को अचानक लकवा मार गया, जिसके कारण छात्राएं लंगड़ा कर चलने पर मजबूर हैं. घटना काउंटी के सेंट थेरेसा एरेगी गर्ल्स हाई स्कूल की बताई जा रही है. सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, छात्राओं के पैर में लकवा मारने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अचानक इन लड़कियों के पैर सुन्न हो गए. जिसके बाद वे अपने पैरों पर सही तरीके से खड़े होने में असमर्थ है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों को लंगड़ाकर और लड़खड़ाकर कर चलते हुए देखा जा सकता है. ताइवान में तूफान के कारण उड़ानें रद्द और स्कूल बंद की घोषणा

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पैरों में लकवा मारने की वजह से स्कूली लड़कियों को चलने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें ऐंठन भी महसूस हो रही थी, लेकिन असल में यह बीमारी क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कई एक्सपर्ट इसे मास हिस्टीरिया का नाम दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सभी छात्राओं के यूरिन और ब्लड के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

केन्या के स्वास्थ्य मंत्री सुशन नाखुमिचा ने इस घटना को लेकर कहा है कि घबराने की बात नहीं है, बीमारी को लेकर जांच की जा रही है. अभी इस संबंध में ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि रोग के बारे में पहचान हो सके.