बामाको: मध्य माली में पशुपालकों पर डोगोन शिकारियों ने किया हमला, संघर्ष में 37 लोगों की मौत
डोगोन शिकारियों ने किया हमला 37 की मौत (Photo Credit-Twitter)

बमाको: मध्य माली (Mali) में फुलानी (Fulani) पशुपालकों के एक गांव पर पारंपरिक डोगोन शिकारियों के हमले में मंगलवार को 37 लोग मारे गए. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मोप्ती क्षेत्र में बंकास के निकट कुलोगोन गांव में पारंपरिक डोजो शिकारियों के कपड़े पहने हुए लोगों ने हमला किया. डोजो शिकारी जातीय समूह डोगोन से जुड़े हुए हैं.

बयान के मुताबिक, 37 लोगों की मौत के अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं और कई मकान भी जलाए गए हैं. हमले के प्रत्यक्षदर्शी एक सुरक्षा सूत्र और एक व्यक्ति ने भी इसके लिए डोगोन को ही जिम्मेदार बताया था. उसने मृतकों की संख्या 33 बतायी थी.

यह भी पढ़ें: सीरिया: विद्रोहियों और जिहादियों के बीच हिंसक झड़प, 19 लोगो को मौत के घाट उतारा

फुलानी समुदाय के अलाये यातारा ने बताया, ‘‘हमले में हमारे ग्राम प्रधान मूसा दिआलो, एक बुजुर्ग महिला और बच्ची सहित उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है.’’ फुलानी और डोगोन समुदायों के बीच चारागाह, जमीन और पानी को लेकर विवाद के कारण अकसर हिंसक संघर्ष होते हैं.