
बेंगलुरु की जानी-मानी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि वह ऑफिस के लेडीज टॉयलेट में अपनी एक महिला सहकर्मी का छिपकर वीडियो बना रहा था. आरोपी का नाम नागेश स्वप्निल माली है और वह कंपनी में सीनियर एसोसिएट के पद पर काम करता है.
कैसे पकड़ा गया?
पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, यह घटना सोमवार की है. जब महिला कर्मचारी टॉयलेट में थीं, तो उन्हें बगल वाले क्यूबिकल से कुछ अजीब हरकत महसूस हुई. जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो पाया कि नागेश अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना रहा है.
यह देखते ही महिला ने तुरंत शोर मचा दिया. उनकी आवाज़ सुनकर ऑफिस के दूसरे कर्मचारी वहां पहुंचे और नागेश को रंगे हाथों पकड़ लिया.
वीडियो डिलीट किया, पर पुलिस कर रही है गहरी जांच
जब नागेश का मोबाइल फोन चेक किया गया, तो उसमें वीडियो मौजूद था. बाद में, कंपनी के एचआर (HR) डिपार्टमेंट ने महिला के सामने ही उस वीडियो को डिलीट कर दिया.
लेकिन पुलिस को शक है कि यह ऐसी पहली घटना नहीं हो सकती है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं नागेश ने और भी महिलाओं के वीडियो तो नहीं बनाए हैं. इसके लिए उसके फोन को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है, ताकि डिलीट किए गए डेटा को वापस निकालकर सच्चाई का पता लगाया जा सके.
अयोध्या में भी हुई थी ऐसी ही घटना
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल अप्रैल में अयोध्या में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. वहां राम मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले 25 साल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि वह एक महिला श्रद्धालु के नहाते समय वीडियो बना रहा था. आरोपी की पहचान सौरभ तिवारी के रूप में हुई थी और उसके फोन से भी दूसरी महिला मेहमानों के कई वीडियो मिले थे.