Chinese Woman Dies From Overeating: लाइव ईटिंग चैलेंज में भाग लेने के दौरान ज्यादा भोजन करने से एक 24 वर्षीय चीनी महिला की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेट्रेस का काम करने वाली पैन शियाओटिंग ने अपने एक मित्र से प्रेरित होकर लाइव ईटिंग चैलेंज में हिस्सा लिया था. इस चुनौती में प्रतिभागियों को हर दिन 10 घंटे से ज्यादा खाना खाना था. बताया जा रहा है कि शुरुआत में वह कैमरे के सामने अकेले खाना खाती थी, लेकिन जैसे-जैसे उसके प्रशंसक बढ़ने लगे वह इस चैलेंज का लाइव स्ट्रीमिंग करने लगी. इस दौरान उसके फैंस उसे ऑनलाइन माध्यम से पुरस्कृत भी करते थे.
Creaders.net के अनुसार, पैन शियाओटिंग के शव का पोस्टमॉर्टम होने पर पता चला कि उसका पेट बिना पचे भोजन से भरा हुआ था. इसके साथ ही उसके पेट का स्वरूप भी विकृत हो गया था.
Hankyung.com में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शियाओटिंग ने लाइव ईटिंग चैलेंज के दौरान 10 किलो से ज्यादा खाना खाया था. उसने खाने में शाकाहारी, मांसाहारी भोजन के अलावा कुछ अजीबोगरीब व्यंजन भी खाए थे. उसे इस चुनौती को स्वीकार करने के कारण कुछ दिन पहले अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. इस दौरान शियाओटिंग को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रक्तस्राव की समस्या हुई थी. लेकिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही अगले दिन ही उसने खाने-पीने का एक नया दौर शुरू कर दिया. फिर 14 जुलाई को उसकी अचानक उसकी मौत हो गई.