अदन (यमन), 1 जून : यमन के दक्षिणी तेल समृद्ध प्रांत शबवा में सड़क किनारे बम विस्फोट में यमन सरकार के सशस्त्र बलों के दो सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ को नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय सरकारी सूत्र ने बताया कि धमाका मंगलवार को हुआ जब सैनिकों को ले जा रहा सैन्य वाहन शबवा के पश्चिमी हिस्से में एक सड़क के किनारे चल रहा था.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और विस्फोट से वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह भी पढ़ें : India-China Border: भारत, चीन ने सीमा मामलों पर कार्य तंत्र की 24वीं बैठक की
अरब प्रायद्वीप में यमन स्थित अल-कायदा (एक्यूएपी) नेटवर्क देश के दक्षिणी प्रांतों में सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हाई-प्रोफाइल हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. एक्यूएपी ने युद्ध से तबाह अरब देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए यमनी सरकार और हाउती मिलिशिया के बीच वर्षों के घातक संघर्ष का फायदा उठाया है.