महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं ने अपनी अगली सरकार चुनने के लिए वोट डाल दिया है. आज (23 नवंबर) को नतीजे आने हैं. हर किसी की नजर इस बात पर है कि अगली सरकार किसकी बनेगी. क्या मौजूदा सरकारें फिर से सत्ता में लौटेंगी, या जनता बदलाव के लिए वोट करेगी? इन सवालों के जवाब जल्द ही जनता को मिल जाएंगे.
महाराष्ट्र में महायुति बनाम महाविकास आघाड़ी
वोट काउंटिंग के बाद साफ़ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी पवार) की सरकार बरकरार रहेगी या फिर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार की महाविकास आघाड़ी सत्ता हासिल करने में कामयाब होती है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.
झारखंड में हेमंत सोरेन बनाम बीजेपी
मतगणना के बाद इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन सत्ता में बना रहेगा या बीजेपी सत्ता में आएगी. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.
कहां देखें विधानसभा चुनाव के नतीजे?
23 नवंबर को सुबह 8 बजे से तमाम समाचार चैनल रिजल्ट का लाइव प्रसारण दिखाना शुरू कर देंगे. आप Aaj Tak न्यूज चैनल पर मतगणना और रूझानों को लाइव देख सकते हैं.
Aaj Tak न्यूज पर देखें चुनाव नतीजे लाइव
इसके अलावा आपको लेटेस्टली हिंदी hindi.latestly.com और latestly.com पर भी चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट्स मिलेंगे.
महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 145 सीटों के जादूई आंकड़े को छूना होगा. जबकि झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटें हैं.
ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने के पक्ष में हैं. जबकि कुछ एग्जिट पोल झारखंड में त्रिशंकु और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार की संभावना भी जता रहे हैं.