Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड किसकी सरकार बनेगी, कुछ देर बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल, जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं, उसके हिसाब से महाराष्ट्र में रुझानों में महायुति, एमवीए को पटखनी देता नजर आ रहा है. वहीं, झारखंड में पहले बीजेपी आगे चल रही थी लेकिन दो घंटे बाद अब इंडिया अलांयस ने पलटवार किया है. झारखंड में मुकबला कड़ा दिख रहा है. दोनों गठबंधन लगभग बराबरी पर चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में महायुती सरकार
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है और 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है.
झारखंड में कांटे की टक्कर
झारखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है जहां एनडीए 40 और इंडिया ब्लॉक 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ये रुझान पल-पल बदल रहे हैं.
वोटों की गिनती जारी
23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग जारी है. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 15 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं.
महाराष्ट्र (288 सीट) में जादुई आंकड़ा पाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है. जबकि झारखंड (81 सीट) में 42 सीटे लानी होंगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 66 फीसदी वोटिंग हुई. यह 1995 के बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 2019 के चुनाव में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था.
आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी. पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर है.