Maharashtr Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी की महायुति 99 सीटों पर आगे चल रही हैं. जिसमें अगले बीजेपी BJP 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अजित पवार की एनसीपी 22 सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं.
वहीं महाविकास अघाड़ी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जिसमें एनसीपी-SCP 14, कांग्रेस 13, शिवसेना (UBT) 12 पर आगे चल रही है. वहीं अन्य और निर्दलीय उम्मीवार इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वे 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र में फिर महायुति सरकार, झारखंड में टाइट फाइट; रूझानों में ऐसा है हाल
महाराष्ट्र के चुनावी रुझान में महायुति 99 सीटों पर आगे:
#MaharashtraElection2024 | Initial trends by Election Commission:
Mahayuti leading on 99 seats (BJP 50, Shiv Sena 27, NCP 22)
Maha Vikas Aghadi leading on 39 seats (NCP-SCP 14, Congress 13, Shiv Sena (UBT) 12)
Others and Independent leading on 13 pic.twitter.com/oh5QvCtLMy
— ANI (@ANI) November 23, 2024
हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद एक्सिस माय इंडिया समेत दूसरे अन्य एक दो एग्जिट पोल को छोड़ दे तो महायुती को सबसे ज्यादा सीटें मिलनें की उम्मदी जताई गई थी.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल क्या कहते हैं:
एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.