Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझान में सीएम शिंदे, फडणवीस, अजित पवार और आदित्य ठाकरे आगे
(Photo Credits Twitter)

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी, शिंदे, अजित पवार की महायुती गठबंधन आगे चल रही है. वहीं महाराष्ट्र के चुनाव में इंडिया गठबंधन के महायुती को झटका लगता नजर आ रहा है. जानते हैं कि शुरुआती रुझान में महायुती और महाविकास आघाडी में बड़े नेता कौन आगे चल रहा है.  यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: वोट काउंटिंग को एक घंटा पूरा; जानें महाराष्ट्र और झारखंड के शुरुआती रुझानों में कौन आगे

कोपरी-पाचपाखाडी सीट से सीएम एकनाथ शिंदे आगे:

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे  कोपरी-पाचपाखाडी सीट (Kopri-Pachpakhadi Seat) आगे चल रहे हैं. वहीं शिवसेना यूबीटी के केदार दिघे पीछे चल रहे है. इस सीट पर शिवसेना, शिवसेना यूबीटी समेटे कुल 9 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

 नागपुर से फडणवीस आगे:

नागपुर की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव मैदान में हैं. शुरुआती रुझान में देवेंद्र फडणवीस इस सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं  इस सीट पर फडणवीस का मुकाबला कांग्रेस नेता प्रफुल्ल गुडधे (पाटिल) से है. इससे पहले 2014 में भी फडणवीस और प्रफुल्ल गुडधे आमने-सामने थे.

बारामती से अजित पवार आगे:

महाराष्‍ट्र चुनाव में बारामती विधानसभा सीट पर पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट से राज्‍य के मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल वे इस सीट से आगे चल रहा हैं. उनका मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से हैं.

यहां से कभी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उसके बाद पिछले सात चुनावों में शरद पवार के भतीजे अजित पवार जीतते आए, लेकिन 2019 के बाद एनसीपी में के दो फाड़ - एनसीपी (अजित पवार गुट से)और एनसीपी (शरद पवार) हो गए.इसलिए इस चुनाव में पवार परिवार के भीतर ही मुकाबला है.

वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे:

महराष्ट्र की 288 सीटों में सबसे वर्ली सीट सबसे VIP सीट हैं. इस सीट से  शिवसेना UTB प्रमुख  उद्धव ठाकरे के बेटे चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा से है. पिछले चुनाव में इस सीट से आदित्य ठाकरे को जीत मिली थी.

महाराष्ट्र 20 नवंबर को हुए थे मतदान:

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे, जिसमें 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि मुंबई जैसे शहरी केंद्रों में 52.65 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं आदिवासी बहुल गढ़चिरौली में 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के एनसीपी गुट से मिलकर बना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहा है। दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) - कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी का गठबंधन - वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रहा है.