कहरल उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव को 14,725 वोटों से जीत मिली है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. वोटों की गिनती के बीच जोगेश्वरी ईस्ट से शिवसेना UBT उम्मीदवार अनंत बाला नर के सामने शिवसेना की उम्मीदवार मनीषा वायकर की हार हुई है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी हैं. अब तक के आये नतीजों में महाराष्ट्र में AIMIM तीन सीटों पर आगे चला रही है. जिसमें एक सीट इम्तियाज जलील की हैं.
मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से एसपी उम्मीदवार अबू आजमी को जीत मिली हैं. उनके सामने एसीपी से चुनाव लड़ रहे नवाब मलिक को हर मिली है.
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. वर्ली सीट से 14 वें राउंड में आदित्य ठाकरे 7701 मतों से आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं. वर्ली सीट से शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे पिछड़े को शिवसेना के मिलिंद देवड़ा ने पीछे करते हुए बढ़त बना ली है.
Shiv Sena's Milind Deora leading, Shiv Sena UBT leader Aaditya Thackeray trailing in Worli Assembly constituency, as per Election Commission pic.twitter.com/IyShD6F9pb— ANI (@ANI) November 23, 2024
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी हैं. रुझान के अनुसार मुंबई की चांदीवली सीट से शिंदे गुट के उम्मीदवार दिलीप लांडे आगे चल रहे हैं. वहीं MVA के कांग्रेस के उम्मीदवार नसीम खान पीछे चल रहा हैं.
महाराष्ट्र के चुनाव में MVA को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. अब तक रुझान के मुताबिक़ प्रदेश में सबसे ज्यादा महायुती को सीट मिलती नजर आ रही है.
महाराष्ट्र के में वोटों की गिनती जारी है. औरंगाबाद सीट से AIMIM से उम्मीदवार इम्तियाज जलील आगे चल रहे हैं.
AIMIM के लिए रुझानों में खुशखबरी, औरंगाबाद से इम्तियाज जलील आगे #ABPResults #MaharashtraElection2024 #India https://t.co/EDKPpLY5fW— ABP News (@ABPNews) November 23, 2024
बारामती से अजीत पवार शुरुआती रुझान में पीछे थे. लेकिन उन्होंने अपने भतीजे युगेंद्र पवार को पीछे छोड़कर आगे हो गए हैं.
Maharashtra Election Results 2024: झारखंड के साथ ही आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम को लेकर दोनों राज्यों के लिए आज बड़ा दिन हैं. दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होने जा रही है. चुनाव परिणाम के कुछ समय बाद नतीजें आने शुरू हो जायेंगे. जिसके कुछ समय बाद पता चल जायेगा कि कौन किस सीट से चुनाव जीत रहा है.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. जिनके नतीजे आज आ रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: ABP News पर देखें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे लाइव
महायुती और MVA ई वोट शेयरिंग की बात करें तो, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महायुति को 48 फीसदी वोट और एमवीए को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र में पार्टी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो भाजपा को 98 से 107 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं शिवसेना (शिंदे) 53 से 58, एनसीपी (अजीत पवार) को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
बहुमत के लिए 145 वोट चाहिए:
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जीत के लिए 145 सीटों की जरूरत हैं. अब तक के आये एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि महायुती को बहुमत से ज्यादा मत मिल रहे हैं.