
Zomato Layoffs: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने 600 कस्टमर सपोर्ट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह छंटनी ऐसे समय में आई है जब कंपनी अपने मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस में चुनौतियों का सामना कर रही है और उसकी क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट (Blinkit) को भारी नुकसान हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zomato ने पिछले साल अपने Zomato Associate Accelerator Program (ZAAP) के तहत करीब 1,500 लोगों की भर्ती की थी. इनमें से अब 600 कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया.
प्रभावित कर्मचारियों को कोई पूर्व सूचना या प्रदर्शन सुधारने का मौका नहीं दिया गया. कंपनी ने छंटनी के बाद केवल एक महीने की सैलरी देकर मामले को खत्म कर दिया.
ये भी पढें: Zomato ने बदला अपना नाम, अब “Eternal” से मिलेगी नई पहचान
क्यों की गई छंटनी?
कंपनी की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, छंटनी का कारण खराब प्रदर्शन और समय पालन की कमी बताया गया है. इसके अलावा, Zomato अब कस्टमर सपोर्ट को ऑटोमेट करने के लिए AI का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. इससे कंपनी का खर्च बचेगा और ऑपरेशनल लागत कम होगी.
गुरुग्राम और हैदराबाद में सबसे ज्यादा असर
इस छंटनी का सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम और हैदराबाद में काम कर रहे कर्मचारियों पर पड़ा है. नौकरी से निकाले गए कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की. एक यूजर ने लिखा कि बिना किसी चेतावनी के करीब 300 लोगों को निकाल दिया गया.
छंटनी के बावजूद Zomato के शेयर में उछाल
दिलचस्प बात यह रही कि इतने बड़े स्तर पर छंटनी के बावजूद Zomato के शेयर में हल्की बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेडिंग सेशन में Zomato के शेयर 0.84% की बढ़त के साथ ₹203.20 पर बंद हुए.
Bank of America ने दी थी चेतावनी
पिछले महीने Bank of America (BofA) ने Zomato को लेकर अपनी रेटिंग घटा दी थी. BofA ने कहा था कि कंपनी की फूड डिलीवरी ग्रोथ धीमी हो रही है और Blinkit को लेकर भी बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. बैंक ने Zomato की टारगेट प्राइस को ₹300 से घटाकर ₹250 कर दिया था. हालांकि, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि मध्यम अवधि में Zomato की स्थिति में सुधार हो सकता है.
Zomato के इस कदम से कर्मचारियों में भारी असुरक्षा का माहौल है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आगे कैसे इस स्थिति से निपटती है.
Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.