YouTube ने OnePlus नॉर्ड को अपने सिग्नेचर डिवाइस लिस्ट में किया शामिल
यूट्यूब म्यूजिक (Photo Credit- Pixabay)

नई दिल्ली, 26 अगस्त: गूगल (Google) ने यूट्यूब के सिग्नेचर डिवाइस की लिस्ट में हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन वन प्लस नॉर्ड को शामिल किया है. एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब (Youtube) की इस श्रेणी में उन स्मार्टफोन का प्रमाणीकरण किया जाता है जो गूगल के मुताबिक, यूट्यूब को देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं. एचडीआर वीडियो, 4के वीडियो रिकॉर्डिग, हाई फ्रेम रेट प्लेबैक, बेहतर डीआरएम परफॉर्मेस और वीपी9 कोड डिकोडिंग ऐसे ही कुछ आवश्यक फीचर्स हैं जिनका यूट्यूब सिग्नेचर डिवाइसों में सपोर्ट किया जाना जरूरी है.

गूगल ने कहा है कि यह स्मार्टफोन ब्रांड्स के साथ मिलकरी काम करता है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ये फोन परफॉर्मेस के दृष्टिकोण से न्यूनतम मानकों पर खरे उतरे.

यह भी पढ़ें: Google Deletes 2,500 China-linked YouTube Channels: चीन के खिलाफ Google की बड़ी कार्रवाई, डिलीट किए 2500 से ज्यादा चीनी यूट्यूब चैनल

गूगल की इस परीक्षण प्रणाली में सफल होने के बाद ही यूट्यूब सिग्नेचर डिवाइसों की श्रेणी में इसे शामिल किया जाता है. इससे पहले, वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, एलजी वी60 थिनक्यू और मोटोरोला एज प्लस जैसे डिवाइस यूट्यूब की इस श्रेणी में शामिल हो चुके हैं.