चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपना बजट स्मार्टफोन Redmi S2 को चीन में लॉन्च किया. यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बजट स्मार्टफोन को भारत में MI A2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.इस फोन की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का स्मार्ट ब्यूटी फ्रंट कैमरा है. उन यूजर्स के लिए बनाया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग पसंद करते हैं. इसके अलावा Xiaomi के इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है.
यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) है. तो वहीं, इसके 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है. दोनों ही फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों ही फोन में ड्यूल सिम कार्ड की सुविधा हैं. चीन के घरेलु मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी.
फोन के स्पेसीफिकेशंस:
Redmi S2 ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलेगा. इस फोन में 5.99 इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज होगी. फोन 3 कलर वेरिएंट रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर में उपलब्ध होगा.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बेहद खास है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं