चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी की तीन दिवसीय सेल का आज (21 दिसंबर) आखिरी दिन है. बताना चाहते है कि कंपनी ने यह सेल 19 तारीख को शुरू की थी. इस सेल में कंपनी ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है जिसमे टीवी, स्मार्टफोन्स और दूसरे एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक गूगल पे से पेमेंट कर 500 रुपये तक रिवॉर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं. ऑफर्स की बात करें तो शाओमी का Mi LED Smart TV 4A Pro 49-इंच खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह टीवी 30,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. लॉन्च के वक्त इस टीवी की कीमत 32,999 रुपये थी. वही दूसरी तरफ शाओमी के 43-इंच मॉडल को ग्राहक 3,000 रुपये के डिस्काउंट लेकर 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
शाओमी का 32-इंच Mi LED Smart TV 4C Pro पर ग्राहक को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा जिसके बाद यह टीवी 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. स्मार्टफोन्स ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 8,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है जिसके बाद यह स्मार्टफोन 37,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
अगर आप Mi Air Purifier 2S खरीदने को सोच रहे तो इसपर आपको फ्लैट 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वही 10000 mAh Mi पावरबैंक 2i पर कंपनी 200 रुपये के डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद यह 899 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. इसी तरह Mi Compact Speaker 2 पर कंपनी 100 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद ग्राहक इसे 799 रुपये में खरीद सकते हैं.
इनके अलावा ग्राहक शाओमी बैगपैक और मी सनग्लासेस भी सेल में खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी बैगपैक पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है, लेकिन सनग्लासेस पर ग्राहको को 300 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिल सकता हैं. सनग्लासेस की बात करे तो, कंपनी का कहना है कि ये सनग्लासेस 100% UV प्रोटेक्शन के साथ आता हैं