LG लेकर आया दुनिया का पहला रोलेबल टीवी, कीमत 64 लाख रुपये
दुनिया का पहला रोलेबल टीवी (Photo Credits: IANS)

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) की प्रमुख होम अप्लाएंस मेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) इंडस्ट्री का पहला रोलेबल टीवी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये है. एलजी ने यह टीवी अभी अपने घरेलू बाजार में उतारा है. एलजी ने कहा है कि दुनिया के इस पहले रोलेबल टीवा का ओवरसीज लॉन्च अभी तय नहीं है क्योंकि यह सब हर एक देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तय किया जाएगा. एलजी मंगलवार को लॉन्च करेगा रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

एलजी ने अपने इस टीवी का नाम एलजी सिग्नेचर ओलेड आर (LG Signature OLED R) रखा है. आरर का मतलब है, रिव्योल्युशनरी यानि क्रांतिकारी. कंपनी का कहना है कि वह हाई एंड टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है और इसी के तहत यह कदम उठाया गया है. योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी ने हाल ही में एक वेबसाइट लॉन्च की है, जो खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है. इस वेबसाइट को वीवीआईपी कस्टमर्स से प्री-ऑर्डर हासिल करने के लिए बनाया गया है.

रोलेबल टीवी 65 इंच का है और एक बॉक्स में से निकलेगा. साथ ही इसे यूज करने के बाद फिर से बॉक्स में रोल किया जा सकता है. इस टीवी को बीते साल अमेरिका में बीते साल आयोजित कस्टम इलेक्ट्रानिक्स शो के दौरान पेश किया गया था.