WhatsApp जल्द लेकर आ रहा कमाल का ये नया फीचर, अब बिना मोबाइल के डेस्कटॉप पर होगा लॉगिन
व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

मुंबई: जरूरतों के हिसाब से व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स लाता है. कुछ समय में व्हाट्सएप में एक नया फीचर आने वाला है इसमें डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप के इस्तेमाल के लिए मोबाइल का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा. मौजूदा समय में टेलीग्राम (telegram), फेसबुक (facebook), सिग्नल समेत कई ऍप यूजर्स को इस बात की सुविधा देते हैं कि बिना फोन की मदद से सीधे डेस्कटॉप पर उसका प्रयोग कर सकें. व्हाट्सएप की तरह से ये नई पहल है.  WhatsApp पर पाएं अपने घर के नजदीक COVID-19 Vaccine सेंटर की जानकारी, ये है पूरा प्रोसेस

एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने लैपटॉप (Laptop) या डेस्कटॉप (Desktop) पर व्हाट्सएप के प्रयोग के लिए क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करने की जरूरत अब बीते जमाने की बात हो जाएगी. व्हाट्सएप ने नए बीटा टेस्ट के बाद यूजर्स इसे सीधे डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकेंगे. इस स्थिति में एक समय में चार डिवाइस में ही इसका प्रयोग हो सकता है. इस फीचर की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे.

बता दें कि इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप अपने कंपटीटर टेलीग्राम, फेसबुक, सिग्नल, स्काइप के मुकाबले सशक्त हो जाएगा. इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है कि बिना फोन के डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हाट्सएप का प्रयोग करें. यही नहीं मोबाइल फोन चोरी होने की कंडीशन में भी व्हाट्सएप का डेस्कटॉप या लैपटॉप का लाभ यूजर्स उठा सकेंगे.

ये नया फीचर व्हाट्सएप के मल्टी-डिवाइस फीचर (Multi-Device Feature) का हिस्सा होगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे. मेन डिवाइस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फीचर की भी फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. ये फीचर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस नए और शानदार फीचर से यूजर्स को बड़ा फायदा होगा.