WhatsApp Privacy Setting: व्हाट्सएप भारत में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप (Messaging App) है. हालाँकि कई बार इसमें प्राइवेसी की शिकायते भी आती है. दरअसल कोई भी व्हाट्सएप यूजर केवल अपना फ़ोन नंबर होने से आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, स्टेटस देख सकता हैं, इतना ही नहीं कोई भी यूजर बिना आपके चाहे ही आपको किसी भी अज्ञात ग्रुप में शामिल भी कर सकता है. इन्हीं कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप में प्राइवेसी सेटिंग का विकल्प दिया गया है. हालाँकि इसकी जानकारी अभी भी कई लोगों को नहीं है. WhatsApp Web को मिला नया फीचर, एक साथ 50 लोगों के ग्रुप को कर सकते हैं वीडियो कॉल
ऐसी ही एक जरुरी व्हाट्सएप टिप्स हम आपको इस आर्टिकल के जरिये दे रहे है. इस प्राइवेसी सेटिंग से कोई भी व्हाट्सएप यूजर बिना आपके चाहे आपको किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है. चंद सेकंड में होने वाली इस प्राइवेसी सेटिंग के जरिये आपकी ऑनलाइन गोपनीयता सुरक्षित रहेगी. साथ ही आप अनजान लोगों से होने वाली परेशानियों से भी बड़ी आसानी से बच जायेंगे.
व्हाट्सएप ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स (WhatsApp Group Privacy Settings) यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है. इसके जरिये यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलता है कि उन्हें कौन ग्रुप्स में जोड़ सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाईये. इसके बाद अकाउंट (Account) पर क्लीक कर प्राइवेसी (Privacy) सेटिंग को ओपन करिए. फिर यहाँ आपको कई विकल्प दिखेंगे. अब आप ग्रुप्स (Groups) पर क्लिक करिए. यहाँ आपके स्क्रीन पर तीन विकल्प खुल जायेंगे- Everyone (कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सकता हैं), My Contacts (केवल आपके कॉन्टेक्ट्स में मौजूद व्हाट्सएप यूजर्स आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं) और आखिरी में My Contacts Except… (इस विकल्प में आपको केवल चुना हुआ व्हाट्सएप यूजर ग्रुप में ऐड नहीं सकता हैं).
इन तीन विकल्प की मदद से व्हाट्सएप यूजर खुद को किसी भी अनजान ग्रुप में ऐड होने से बचा सकता है. साथ ही किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप से चाहे जब बाहर (More>Exit Group) निकल सकता है और उस ग्रुप से समस्या होने पर व्हाट्सएप को रिपोर्ट (More>Report) भी कर सकता है.