WhatsApp Pay: देश के चार बड़े बैंकों के साथ लाइव हुआ वाट्सएप पे, यहां जानिए सबकुछ
WhatsApp Pay (Photo Credits: WhatsApp India)

नई दिल्ली, 16 दिसंबर. इंटरनेट के दौर में पेमेंट से जुड़ी सारी चीजें आज बेहद आसान हो गई हैं. सभी बैंक के एप्स आज मौजूद हैं जिन्हें लोग अपने फोन में डाउनलोड करके रखते हैं और बेहद ही आसानी से पैसे भेज देते हैं. इसी कड़ी में वाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वाट्सएप ने अपनी पेमेंट सेवाएं देश के चार बड़े बैंकों के साथ शुरू की है. जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICIC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) का समावेश है. वाट्सएप ने इसे WhatsApp Pay नाम दिया है.

बता दें कि वाट्सएप ने आज घोषणा करते हुए बताया कि वह अपने दो करोड़ यूजर्स के लिए भारत के चार बड़े बैंकों के साथ लाइव हुआ है. वाट्सएप ने कहा कि WhatsApp Pay के माध्यम से सुरक्षित रूप से किसी भी शख्स को आसानी से पैसे भेज सकते हैं. इससे पहले वाट्सएप ने 6 नवंबर को घोषणा करते हुए कहा था कि भारत में उसकी पेमेंट सेवाएं शुरू होंगी. जबकि एनपीसीआई ने वाट्सएप को 160 बैंकों के साथ नवंबर में यूपीआई पर लाइव जानें की अनुमति को हरी झंडी दी थी.  यह भी पढ़ें-WhatsApp Carts से मिलेगा बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस, ऐसे करें इस्तेमाल

गौर हो कि वाट्सएप पर पेमेंट की सुविधा ठीक गूगल पे, फोन पे, भीम सहित अन्य बैंकों के एप्स की तरफ यूपीआई की तरह ही काम करती है. यही कारण है कि यूजर्स को यहां वाट्सएप वॉलेट में पैसे रखने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिनके पास यूपीआई है वह वाट्सएप पे का इस्तेमाल कर आसानी से पैसे भेज सकते हैं.