WhatsApp Carts से मिलेगा बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस, ऐसे करें इस्तेमाल
व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

Whatsapp Latest Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) अक्सर अपने यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में यूजर्स के लिए चैटिंग के साथ शॉपिंग एक्सपीरियंस दिलाने के लिए व्हाट्सएप में खास फीचर जोड़ा गया है. New WhatsApp Emojis: यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर इमोजिस के नए विकल्प, सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए आप चुन सकते हैं अपने पसंदीदा इमोटिकॉन्स

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि खरीद और बिक्री को आसान बनाने के लिए भारत सहित विश्वभर में लाखों व्यवसायों और दुकानदारों के लिए वह एक मंच उपलब्ध करवाएगा. इस ‘कार्ट’ (WhatsApp Carts) के साथ लोग कैटलॉग ब्राउज़ कर सकते हैं, कई उत्पादों का चयन कर सकते हैं और अपने ऑर्डर को एक मैसेज के रूप में भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप अब आपकी शॉपिंग को भी आसान बना सकता है. इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. जो आइटम चाहिए उसे ढूंढें और “Add To Cart” पर टैप करें. एक बार आपकी कार्ट पूरी हो जाने के बाद, इसे संदेश के रूप में भेजें बिज़नेस को भेजे.

विश्वभर में 175 मिलियन से अधिक लोग हर दिन व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट (WhatsApp Business) पर संदेश भेजने हैं और भारत में हर महीने तीन मिलियन से अधिक लोग कैटलॉग देखते हैं. वहीँ, कोरोना महामारी के दौरान खरीदारी करने के लिए डिजिटल टूल की आवश्यकता कई गुना बढ़ गई है.

बीते महीने ही दो साल के इंतजार के बाद व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस को 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर शुरू किया गया. इसकी मदद से भारत में 40 करोड़ से अधिक व्हाट्सएप यूजर्स अब सुरक्षित रूप से दोस्तों और परिवार को पैसे भेज सकते हैं. यह सुविधा आईफोन और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं.