Google Pay-PhonePe और Paytm समेत अन्य UPI ऐप से जारी रहेगा अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन, NPCI ने बढ़ाई यूपीआई मार्केट कैप की डेडलाइन
(Photo Credit : PTI)

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यबपीआई (UPI) प्लेयर्स के लिए 30 फीसदी के मार्केट कैप (UPI Market Cap) का पालन करने की समय सीमा 2 साल बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2024 कर दी है. इससे थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) गूगल पे (Google Pay) और फोनपे (PhonePe) और पेटीएम (Paytm) समेत कई कंपनियों को राहत मिल गई है. Twitter Account Banned: ट्विटर ने भारत में नीति के उल्लंघन के लिए 44,000 से अधिक खातों को किया बैन

एनपीसीआई ने शुरू में जनवरी 2021 में यूपीआई मार्केट कैप नियमों को लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कई बार देरी हुई.

एनपीसीआई ने पहली बार नवंबर 2022 में एकाधिकार के जोखिम से बचने के लिए थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) द्वारा चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट्स सर्विस (UPI Payments Service) के लिए 30 फीसदी ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करने का प्रस्ताव दिया था. इस समय ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट (Volume Cap) नहीं है.

वर्तमान में तीन कंपनियों गूगल पे, पेटीएम और फोनपे का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 96 फीसदी हो गई है. यह कुल मासिक यूपीआई वॉल्यूम (Monthly UPI Volume) का हिस्सा है.

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा, “यूपीआई के वर्तमान में इस्तेमाल, भविष्य में इसकी ग्रोथ की संभावनाएं और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के लिए मार्केट वॉल्यूम कैप का पालन करने की समय सीमा 2 साल यानी 31 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी है.”

यूपीआई ऐप से जुड़े सबसे ताजा आंकड़ों के मुकाबिक,  नवंबर के लिए यूपीआई लेनदेन का मूल्य 11.90 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि लेनदेन की संख्या 7.3 अरब थी. एनपीसीआई के अनुसार, यूपीआई ने त्योहारी बिक्री के चलते अक्टूबर में 12.11 लाख करोड़ रुपये के 7.3 बिलियन लेनदेन की प्रक्रिया की. यूपीआई मार्केट में अमेजन पे, वॉट्सऐप पे सहित और भी कई ऐप हैं, लेकिन इनका मार्केट शेयर बहुत कम है.