सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक और ट्विटर जैसे दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो की कड़ी प्रतिस्पर्धा के सामने गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किं ग एप गूगल प्लस को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्लस पर सभी निजी अकाउंट्स को पूरी तरह डिलीट करने की प्रक्रिया में अभी भी कुछ महीने लगेंगे, लेकिन गूगल प्लस एलबम की आर्काइव्स से फोटो और वीडियो कंटेंट को डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गूगल प्लस को हटाने की घोषणा गूगल ने अक्टूबर 2018 में ही कर दी थी. इसे हटाने के पीछे सिर्फ यूजर्स की संख्या कम होना ही नहीं बल्कि इसके सॉफ्टवेयर डिजायन की एक खामी भी थी जिसके कारण कुछ यूजर्स के व्यवसाय, लिंग, आयु और ईमेल जैसी जानकारियां थर्ड पार्टी डेवलपर्स को मिल जाती थी.
यह भी पढ़ें: गूगल प्लस होगा बंद, 5 लाख यूजर्स के डेटा में सेंध के बाद गूगल ने लिया फैसला
यह कमी 2015 से जारी थी और इसमें गूगल प्लस के पांच लाख से ज्यादा अकाउंट्स को प्रभावित करने की क्षमता थी. गूगल ने इसे अपने सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म के तौर पर 2011 में इसे लांच किया था.