Tata Sky ने लॉन्च किया Flexi Annual plan, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
Tata Sky (File Photo)

TRAI (टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा केबल टीवी और डीटीएच (DTH) ऑपरेटर्स के लिए बनाई नई गाइड लाइन इस वर्ष एक फरवरी 2019 से लागू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ट्राई की गाइड लाइन्स लागू किए जाने के बाद केबल टीवी ऑपरेटर्स (Cable TV operators) और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग पैक लॉन्च कर रहे हैं। इसी के चलते टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म प्लान पेश किया है।

गौरतलब है कि नई गाइडलाइन के जारी करते हुए पहले ट्राई ने सभी डीटीएस प्रोवाइडर्स से लॉग टर्म प्लान्स बंद करने के लिए कहा था। बताना चाहते है कि लॉन्ग टर्म प्लान्स के तहत ग्राहकों को लंबी अवधी तक का भुगतान एक साथ करने का विकल्प मिलता जिसमें उन्हें डिस्काउंट भी मिलता था। अब ट्राइ ने DTH प्रोवाइडर्स से कहा कि वे अपने यूजर्स को लिए लॉन्ग टर्म प्लान पेश कर सकते हैं। ऐसे में टाटा स्काई ने अपने यूजर्स को लिए Flexi Annual plan पेश किया है, जिसके तहत टाटा स्काई यूजर्स को शानदार ऑफर मिलेगा।

जानिए क्या है यह टाटा स्काई Flexi Annual Plan?

Tata Sky यूजर्स को Flexi Annual plan के लिए अपने डीटीएच अकाउंट में 12 महीने की रिचार्ज के बराबर राशि होनी चाहिए। मतलब कि यदि आपका महीने का रिचार्ज 500 रुपये है तो फ्लैक्सी अनुअल प्लान के लिए आपके डीटीएच अकाउंट (DTH Account) में 6000 रुपये होने चाहिए। आपको बता दें कि एक बार जब फ्लैक्सी प्लान के एलिजिबल हो जाते हैं तो Tata Sky के यूजर्स अपने मिनिमम रिचार्ज की राशि को क्रेडिट पाएंगे।

वैसे ये प्लान कुछ हद तक पहले से आने वाले लॉन्ग टर्म प्लान जैसे ही हैं जहां 12 महीने और 6 महीने के रिचार्च पर एक महीने के रिचार्ज के पैसे यूजर्स को नहीं देने पड़ते थे।