नेटवर्क 18 टीवी मीडिया समूह में हिस्सेदारी खरीदने खरीदेगी सोनी कॉर्प, दोनों कंपनियों में हो रही है बातचीत
सोनी लोगो (Photo Credits: IANS)

चर्चा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्वामित्व वाले नेटवर्क18 एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड (Network 18 & Investment Limited) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सोनी कॉर्प बातचीत कर रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापानी कंपनी सोनी देश में बढ़ती कंटेंट की मांग को देखते हुए मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित भारतीय टेलीविजन नेटवर्क में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है.

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच बातचीच अभी शुरुआती चरण में हैं. इस बारे में पूछे जाने पर रिलायंस इंडस्ट्री के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "कंपनी की पॉलिसी के अनुसार हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं."

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 11,262 करोड़ रुपये का हुआ नेट प्रॉफिट

प्रवक्ता ने आगे कहा, "हमारी कंपनी नियमित रूप से विभिन्न प्रस्तावों का मूल्यांकन करती है. हम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम 2015 के तहत अपने दायित्यों और शेयर बाजार के साथ अपने समझौते के अनुरूप आवश्यक खुलासे करते रहेंगे, जैसा कि अब तक करते आए हैं."