रविवार यानि 21 जून को भारत सहित उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में सबसे बड़े दिन की गवाह बनने वाली है. बताना चाहते है कि कल सूर्य आकाश में अपनी उच्चतम स्थिति में पहुंच जाएगा और दोपहर को इसकी छाया गायब हो जाएगी. वैसे 21 जून सूरज की रोशनी के हिसाब से घंटों के संदर्भ में साल का सबसे बड़ा दिन रहने वाला है. पूरी दुनिया के लोग ग्रीष्मकालीन सूर्य उदय को स्टोनहेंज पर लाइव देख सकते हैं. कोरोनो वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी के इंग्लैंड (England) का स्टोनहेंज (Stonehenge) वर्तमान में बंद किया है, इसलिए लोगों से इसके साइट पर न जाने की अपील की गई है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल होगा कि आप समर सीजन (Summer Season 2020)के सूर्य उदय की लाइव स्ट्रीमिंग को कहां और कैसें देखें? इसी कड़ी में हम आपके लिए लाए हैं फेसबुक का डायरेक्ट लिंक जहां आप इसे लाइव देख सकते हैं.
बता दें कि 21 जून को स्टोनहेंज इस इवेंट को लाइव दिखा रहा है. जहां आप इसे फ्री में लाइव देख सकते हैं. हर साल ग्रीष्मकालीन संक्रांति के दिन स्टोनहेंज दुनियाभर से आए हुए लोगों का स्वागत करता है. इंग्लैंड में स्थित इस जगह पर बड़ी तादात में लोग पहुंचते हैं और रातभर वहां रुकते हैं. इस दौरान लोग विश्व के सबसे बड़े दिन का गवाह बनते हैं. यह भी पढ़ें-Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण के दौरान दोपहर में पृथ्वी पर छा जाएगा अंधेरा, इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये विशेष पूजा
जानिए भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं Summer Season के पहले सूर्य उदय की लाइव स्ट्रीमिंग-
इंग्लिश हेरिटेज संगठन के अनुसार लोग सूर्य उदय की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक पेज पर देख सकते हैं. यह लाइव स्ट्रीमिंग शनिवार यानि 20 जून को सुबह 9.26 बजे शुरू होगी और रविवार, 21 जून को सूर्योदय से पहले सुबह 4:52 बजे तक जारी रहेगी. स्टोनहेंज ने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सूर्य उदय के इस खास मौके पर हम आपका स्वागत नहीं कर पाए लेकिन हम आपके लिए लाइव कवरेज लेकर आए हैं. ताकि आप इस खास मौके को मिस न कर पाएं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां न उड़े. इसलिए इस बार कई तरह के खास इवेंट पहले ही रद्द हुए हैं. साथ ही कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढती जा रही है. यही कारण है कि कोई भी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है जिससे यह खतरनाक वायरस फैले.