मुंबई: महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा, इसे लेकर सियासी हलचल तेज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के सीएम पद के रूप में एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस की वापसी तय मानी जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार, फडणवीस 27 या 28 नवंबर को शपथ ले सकते हैं.
BJP के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फडणवीस के नाम को मंजूरी दे दी है. शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समर्थन के साथ यह प्रस्ताव रखा गया है. BJP के एक वरिष्ठ नेता ने पुष्टि की कि "फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए तय हो चुका है."
ऐसे हो सकता है सत्ता का बंटवारा
सत्ता के बंटवारे को लेकर गठबंधन के बीच सहमति बन रही है. शिवसेना को लगभग 12 मंत्री पद और महत्वपूर्ण विभाग मिलने की संभावना है. NCP को करीब 10 मंत्री पद मिल सकते हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की अधिकतम सीमा 43 मंत्री है, जिसमें BJP अपने लिए 21 पद रखने की योजना बना रही है.
गृह, वित्त, शहरी विकास और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभागों को BJP अपने पास रखना चाहती है. हालांकि, गठबंधन सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए कुछ विभाग उन्हें भी दिए जा सकते हैं. गृह और वित्त विभाग पर BJP का विशेष जोर है.
दिल्ली में शाह की अहम बैठक
इस पूरे मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई है. बैठक के बाद कैबिनेट के स्वरूप और विभागों के वितरण को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक के बाद गठबंधन सरकार की घोषणा की संभावना है.