SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका है. स्टेट बैंक 171 रिक्त पदों पर भर्ती करनेवाली है. जिसके कारण युवाओं के पास नौकरी का ये अच्छा मौका है.भारतीय स्टेट बैंक में भर्तियां शुरू है. भारतीय स्टेट बैंक जनरल मैनेजर,डिप्टी इन्फ्रा सिक्योरिटी स्पेशल प्रोजेक्ट्स मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर इंसिडेंट रिस्पॉन्स और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती कर रही है.
भारतीय स्टेट बैंक की इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.यह भर्ती भारतीय स्टेट बैंक में 171 पदों के लिए होने जा रही है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े:Latest Govt Jobs: आईआईटी बॉम्बे में नौकरी पाने का शानदार मौका! तकनीकी अधीक्षक, तकनीकी अधिकारी और अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, वेबसाइट iitb.ac.in पर करें आवेदन
जनरल मैनेजर इंफ्रा सिक्योरिटी एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के पद के लिए 1 जगह है. सहायक प्रबंधक के पद के लिए 42 पद हैं.सहायक प्रबंधक इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद के लिए 25 जगह है.
स्टेट बैंक की वेबसाइट पर इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस भर्ती अभियान में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होगी. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन पढ़े.