सर्दी का मौसम 2019: ठंड की शुरुआत पर गूगल ने बनाया धरती पर आईस मैन वाला बेहद खास डूडल
गूगल डूडल (Photo Credits: Google/Screengrab)

सर्दी का मौसम: सर्च ईंजन गूगल ने आज 'विंटर सॉल्सटिस 2019' (Winter Solstice 2019) पर अपना खास डूडल बनाया है. विंटर सॉल्सटिस में दिन छोटा और रात लंबी होती है. आज के दिन सूरज से धरती काफी दूर रहती है, इसलिए दिन छोटा होता है. चांद की रोशनी आज के दिन ज्यादा देर तक धरती पर पड़ती है इसलिए रात लंबी होती है. गूगल के आज के डूडल में इस डूडल में सर्दी के मौसम को दिखाया गया है. दअरसल 22 दिसंबर से नॉर्दन हेमिस्फीयर में सर्दियों की शुरूआत हो गई है और यह सर्दियां शुक्रवार 20 मार्च 2020 तक चलेंगी. विंटर सोलस्टाइस में सोलस्टाइस एक लैटिन शब्द है. इसका मतलब 'सूरत स्थिर' है. आज के दिन सूर्य कैप्रिकॉन सर्कल में पहुंचता है. इसके बाद 25 दिसंबर से दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगते है.

गूगल ने अपने आज के डूडल में इसमें धरती के ऊपर एक क्यूट आईस मैन दिखाया गया है. जिसके पास कर्सर ले जाने पर आपको हैप्पी विंटर लिखा हुआ दिखेगा. छोटे आईस मेन की ब्लैक आखें और ऑरेंज कलर की नाक बनाई गई है. Google के पहले G को बड़े अक्षरों में लिखा गया है. बाकी के बचे शब्दों में स्मॉल लेटर में लिखा गया है. Google के दूसरे O को ही धरती में दिखाया गया है. डार्क बैकग्राउंड में वाईट आइस मैन को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा की 7 वर्षीय बेटी ने किया कमाल, दिव्यांशी सिंघल बनीं Google 2019 के Doodle की भारतीय विनर.

पृथ्वी अपने अक्ष पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी हुई है. जिसके कारण सूर्य की दूरी पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध से अधिक हो जाती हैं और सूर्य की किरणों का प्रसार पृथ्वी पर कम समय तक हो पाता हैं. सोलस्टाइस साल में दो बार आता है विंटर सोलस्टाइस' और  'समर सोलस्टाइस'. विंटर सोलस्टाइस' के विपरीत समर सोलस्टाइस में  दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी होती है, वहीं 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन और रात का समय बराबर होता है.