VIDEO: वैष्णोदेवी में रोप वे के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन, टट्टू और पालकी मालिकों में नाराजगी, CRPF के वाहन के शीशे भी तोड़े
Credit-(X.ANI )

कटरा,  जम्मू कश्मीर:  जम्मू कश्मीर के कटरा में लोगों ने वैष्णो देवी रोप वे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में सैकड़ो लोग शामिल थे.कटरा में माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ टट्टू और पालकी मालिक विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. हालांकि पहले प्रदर्शनकारियों ने मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर विरोध रैली निकाली. प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. ये भी पढ़े:Mata Vaishnodevi Temple: रियासी में माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर में नवरात्र उत्सव शुरू

कटरा में रोपवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटड़ा कस्बे में मार्च निकाला और धरना दिया. यह धरना और प्रदर्शन पहले 72 घंटे के लिए आयोजित किया गया था, जिसे रविवार रात को 24 घंटे बढ़ा दिया गया. यह विरोध उस समय शुरू हुआ जब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये की लागत से तारकोट मार्ग और संजी छत के बीच रोपवे परियोजना को शुरू करने की घोषणा की.

दुकान मालिकों और श्रमिकों का कहना है की इससे वे बेरोजगार हो जाएंगे.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने वाले रोपवे प्रोजेक्ट से मौजूदा रूट के लोकल दुकानदार के व्यापार पर असर पड़ेगा. पालकी मालिकों का कहना है कि नया प्रोजेक्ट 250 करोड़ की लागत से बन रहा है. इससे बनने के बाद श्रद्धालु रोपवे से जाएंगे. इससे हमारी रोजी रोटी छिन जाएगी.माता वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट 250 करोड़ रुपये का है, इस प्रोजेक्ट के बाद से ही इसका विरोध किया जा रहा है.