Axiom Mission 4 Launch Live Streaming: गर्व का पल! लाइव देखें SpaceX रॉकेट से शुभांशु शुक्ला की उड़ान, अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग

Axiom Mission 4 SpaceX Dragon Launch Live Streaming: भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है! हमारा देश एक बार फिर अंतरिक्ष में अपनी छाप छोड़ने जा रहा है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक्सिऑम मिशन 4 (Ax-4) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे. यह मिशन भारत, नासा, इसरो, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और निजी कंपनी एक्सिऑम स्पेस के सहयोग से हो रहा है. इस मिशन की लॉन्चिंग को आप लाइव देख सकते हैं.

एक्सिऑम मिशन 4 क्या है?

एक्सिऑम मिशन 4 एक निजी अंतरिक्ष मिशन है, जो चार अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर ले जाएगा. इस मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ मिशन कमांडर पेगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निव्स्की (पोलैंड) और तिबोर कपु (हंगरी) होंगे. यह मिशन भारत के लिए खास है क्योंकि 1984 में राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला ISS जाने वाले पहले भारतीय होंगे.

यह मिशन 14 दिनों का होगा, जिसमें चारों अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहकर 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. इनमें से सात प्रयोग भारत के इसरो ने तैयार किए हैं. यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए भी बड़ा मौका है, क्योंकि इन देशों के अंतरिक्ष यात्री 40 साल बाद किसी सरकारी मिशन का हिस्सा बन रहे हैं.

एक्सिओम मिशन 4 लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग

लॉन्च कब और कहां होगा? 

तारीख और समय: 25 जून 2025, दोपहर 12:01 बजे (भारतीय समय)

जगह: नासा का कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा (अमेरिका)

रॉकेट और अंतरिक्ष यान: स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और नया ड्रैगन अंतरिक्ष यान

यह मिशन कई बार स्थगित हुआ था. मौसम खराब होने और रॉकेट में तकनीकी खराबी के कारण इसे टाला गया, लेकिन अब स्पेसएक्स ने 90% अनुकूल मौसम की पुष्टि की है. अंतरिक्ष यान 26 जून को दोपहर 4:30 बजे ISS से जुड़ेगा.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस ऐतिहासिक पल को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी:

एक्सिऑम स्पेस: सुबह 9:00 बजे से उनकी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर.

स्पेसएक्स: सुबह 10:00 बजे से उनकी वेबसाइट और X (@SpaceX) पर.

नासा: सुबह 10:10 बजे से NASA+ पर और उनकी वेबसाइट पर.

डॉकिंग (जब अंतरिक्ष यान ISS से जुड़ेगा) की लाइव स्ट्रीमिंग 26 जून को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.

शुभांशु शुक्ला कौन हैं?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के पायलट हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं. वे इसरो की गगनयान मिशन के लिए भी चुने गए हैं. इस मिशन में उनकी भूमिका पायलट की है, और वे भारत का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. उनकी इस उपलब्धि पर लखनऊ से लेकर पूरे देश में उत्साह है.

मिशन की खास बातें

यह मिशन भारत के लिए अंतरिक्ष में निजी सहयोग का पहला कदम है. इसरो ने इस मिशन के लिए 550 करोड़ रुपये में सीट खरीदी है.

मिशन का नाम मिशन आकाश गंगा भी रखा गया है.

  • अंतरिक्ष यात्री टार्डिग्रेड्स (सूक्ष्म जीव) पर भी शोध करेंगे, जो अंतरिक्ष की कठिन परिस्थितियों में जीवित रह सकते हैं. इससे भविष्य के मिशनों और कैंसर उपचार में मदद मिल सकती है.
  • यह मिशन भारत, पोलैंड, और हंगरी के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक है.

क्यों है यह मिशन महत्वपूर्ण?

यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक बड़ा कदम है. यह न केवल वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान के लिए प्रेरित भी करेगा. साथ ही, यह निजी कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के बीच सहयोग का शानदार उदाहरण है.

कैसे देखें लाइव? 

अपने टीवी, मोबाइल या लैपटॉप पर इन चैनलों को ट्यून करें:

यूट्यूब: Axiom Space, SpaceX, NASA, या Times Now के चैनल

सोशल मीडिया: X पर @SpaceX, @Axiom_Space, या @NASA को फॉलो करें.

शुभांशु शुक्ला का यह मिशन भारत के लिए गर्व का क्षण है. 25 जून को दोपहर 12 बजे अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस लॉन्च को लाइव देखें और भारत के इस अंतरिक्ष यात्री को सपोर्ट करें. आइए, इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें और अंतरिक्ष में भारत का झंडा बुलंद करें!