Alert! आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकता है यह APP, करोड़ों स्मार्टफोन्स पर मंडरा रहा खतरा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर है तो अलर्ट हो जाईए. प्ले स्टोर (Play Store) पर एक ऐसा ऐप (App) मौजूद है जो आपके स्मार्टफोन में मौजूद निजी जानकारियों को खतरे में डाल सकता है. दरअसल ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन में फाइल मैनेजमेंट के लिए थर्ड पार्टी ऐप यूज करते हैं. इनमें से ES File Explorer एप बेहद पॉपुलर है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस एप के जरिए यूजर्स की जानकारी आसानी से चोरी की जा सकती है.

आधार सिक्योरिटी में कमी बताने वाले फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste के मुताबिक ES File Explorer को हैक करना आसान है. ऐसा दावा किया गया है कि इस एप में एक हिडेन वेब सर्वर होता है जो स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलता रहता है. इसी को हैक करके स्मार्टफोन यूजर्स की सारी जानकारी चुराई जा सकती है.

ES File Explorer की इसी कमी की पुष्टी करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि कैसे एक साधारण से स्क्रिप्ट के जरिए ES File Explorer को हैक किया जा सकता है. इसके जरिए कोई भी हैकर आपका फोन नंबर, इमेज, वीडियो, ऐप्स और दूसरे एंड्रॉयड डेटा हासिल कर सकता है.

यह भी पढ़े- आपके स्मार्टफोन में 100% होने चाहिए ये Govt Apps, घर बैठे पूरे हो जाएंगे सैकड़ों काम

हालांकि यह एप तभी हैक किया जा सकता है जब कोई स्मार्टफोन जिसमें ES File Explorer हो वह किसी लोकल नेटवर्क से कनेक्टेड किया गया हो. मतलब कोई स्मार्टफोन अगर वाईफाई से कनेक्टेड हैं तो इस ऐप के जरिए उसे हैक किया जा सकता है. लेकिन हैकर का भी उसी वाईफाई से कनेक्टेड होना जरुरी है.

फिलहाल ES File Explorer की तरफ से इसकों लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. प्ले स्टोर से यह ऐप लगभग 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउलोड किया गया है.