Realme X Sale: पॉप-अप कैमरा वाले रियलमी एक्स की पहली सेल आज से शुरू, इन खास ऑफर्स के साथ बिक रहा है
Realme X Smartphone - Representational Image (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. रियलमी (Realme) ने बीते दिनों मिडरेंज सेगमेंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला डिवाइस Realme X को भारत (India) में लॉन्च किया गया था. बता दें कि बुधवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी (Realme) की ऑफिशल वेबसाइट से इस डिवाइस को खरीदा जा सकेगा. पॉप-अप सेल्फी कैमरा के अलावा डिवाइस में बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए रियलमी एक्स (Realme X) में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है.

जानिए Realme X की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स.

बता दें कि रियलमी एक्स (Realme X) की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. रियलमी एक्स (Realme X) की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर होगी. रियलमी एक्स (Realme X) को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में आप खरीद सकते है. यह भी पढ़े-Samsung Galaxy A80 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेगा 48MP का रोटेटिंग कैमरा, जानिए कीमत और खास फीचर्स

ज्ञात हो कि सेल ऑफर के तहत, रियलमी (Realme) वेबसाइट पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये) का मोबिक्विक सुपरकैश और Jio की ओर से 7,000 रुपये का फायदा ( कैशबैक वाउचर) मिलेगा.

दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) से भुगतान पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है.

जानिए Realme X के खास फीचर्स.

बता दें कि डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच FHD+ (2340 X 1080 पिक्सल) (PPI 394) फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ ग्राहकों को 10nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया. इसके साथ ही इंटरनल मेमोरी 128GB तक दी गयी है. यह भी पढ़े-Realme 3 Pro भारत में 22 अप्रैल को होगा लॉन्च, शाओमी के Redmi Note 7 Pro से होगी टक्कर

वही फोटोग्राफी के लिए यहां 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) + 5MP सेकेंडरी कैमरा आपको मिलेगा. साथ ही यहां ग्राहकों को क्रोमा बूस्ट, नाइटस्केप, पोट्रेट और HDR का भी सपोर्ट दिया गया. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) दिया गया है. इसकी बैटरी 3765mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट मिल रहा है.

अगर स्मार्टफोन (Smartphone) के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस का समावेश है.