Popular Google Doodle Games: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है और लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं. दरअसल, कोविड-19 के चक्र को तोड़ने के लिए ही अधिकांश देशों ने लॉकडाउन का विकल्प चुना है. हालांकि कई लोग अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने के लिए लॉकडाउन का लाभ उठा रहे हैं, जबकि कई लोगों के लिए घरों में रहकर लॉकडाउन की अवधि को काटना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में सर्च इंजिन गूगल लोगों के लॉकडाउन के समय को मजेदार बनाने के लिए गूगल डूडल मशहूर गेम (Popular Google Doodle Games) की सीरिज को लगातार लाइव कर रहा है. कोडिंग (Coding) और क्रिकेट (Cricket) गेम के बाद अब गूगल ने मशहूर म्यूजिकल गेम फिशिंगर (Musical Fischinger) लाइव किया है. यह जादुई गेम आपको सरल स्वर का उपयोग करके दिलचस्प संगीत बनाने की सुविधा प्रदान करता है.
इस गेम को शेयर करते हुए गूगल ने कहा है कि घर पर रहें और अतीत का लोकप्रिय गूगल डूडल गेम Fischinger (2017) खेलें. दरअसल, साल 2017 में गूगल ने Oskar Wilhelm Fischinger की जयंती के अवसर पर यह डूडल उन्हें समर्पित किया था. वो एक मशहूर जर्मन-अमेरिकी एबस्ट्रैक्ट एनीमेटर, फिल्म निर्माता और चित्रकार थे. उन्हें कंप्यूटर ग्राफिक्स और संगीत वीडियो की अपस्थिति में कई दशक पहले एब्स्ट्रैक्ट म्यूजिकल एनीमेशन बनाने के लिए जाना जाता था. म्यूजिकल फिशिंगर गेम को लाइव करते हुए गूगल ने कहा कि कोविड-19 के चलते दुनिया भर के लोग अपने घरों में रहकर समय बिता रहे हैं. लोग लॉकडाउन के समय को मजेदार बना सकें, इसलिए हम मशहूर गेम्स की एक थ्रो बैक डूडल श्रृंखला शुरू कर रहे हैं, जिनमें से कुछ को वापस देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Google Doodle Cricket: लॉकडाउन के दौरान घर बैठे खेलें गूगल डूडल के मशहूर गेम, आपका ऐसे टाइम होगा पास
कैसे खेलें Fischinger गेम?
इस म्यूजिकल गेम को खेलने के लिए गूगल डूडल लोगो पर क्लिक करें, जिसके बाद आप इंटरफेस तक पहुंचेंगे, जो आपके लिए सिस्टिम को एक बेसिक म्यूजिक सिक्वेंसर के रूप में संचालित करना आसान बनाता है. इसमें अब आपको चार उपकरणों में से चुनने के लिए विकल्प मिलेगा. जब आप नोट को स्क्रीन पर एक्टिवेट करने के लिए डायमंड पर क्लिक करते हैं तो यह रियल टाइम में आपके लिए 16 बीट मेलोडी को लूप में चलाता है. यह म्यूजिक स्क्रीन पर कलरफूल विजुअल्स के साथ नजर आता है. इसमें आगे बढ़ते हुए आप बिट क्रशर, फेजर जैसे अन्य प्रभावों के जरिए इस मजेदार संगीतमय गेम का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम खेलें, लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने में नहीं होगी बोरियत
Fischinger खेलने के लिए देखें वीडियो
गौरतलब है कि गूगल ने सोमवार को डूडल मशहूर गेम्स की सीरीज का पहला गेम लॉन्च किया था, साल 2017 के सुपरहिंट गेम कोडिंग को पहली बार गूगल ने किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च किया था. यह कोडिंग गेम बच्चों के लिए कोडिंग को अधिक मजेदार और इंटरएक्टिव बनाता है. इसमें एक खरगोश होता है, जिसे सभी गाजर इकट्ठा करने होते हैं. इसके बाद गूगल डूडल ने क्रिकेट गेम लाइव किया और अब Fischinger म्यूजिकल गेम लाइव किया है, ताकि लोग अपने घरों में रहकर इन गेम्स की मदद से अपनी बोरियत को दूर कर लॉकडाउन के समय को मजेदार बना सकें.