Google Doodle Games: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी दुनिया को तेजी से प्रभावित कर रहा है. ऐसे में कोरोना संकट से निपटने के लिए अधिकांश देशो ने लॉकडाउन (Lockdown) किया है. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहकर अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं, लेकिन घर पर रहकर बच्चे और बड़े बोर हो सकते हैं, इसलिए गूगल, डूडल कोडिंग गेम्स (Google Doodle Coding Games) लेकर वापस आ गया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों की बोरियत दूर की जा सके. दरअसल, सर्च इंजिन गूगल ने अपने कुछ लोकप्रिय इंटरएक्टिव गूगल डूगल गेम्स में एक थ्रोबैक डूडल श्रृंखला की शुरुआत कर रहा है, जिन्हें खेलकर आप अपने लॉकडाउन के समय को मजेदार बना सकते हैं.
आज (सोमवार) गूगल ने अपनी पुरानी डूडल सीरीज को फिर से लाइव किया है, जिसमें लोकप्रिय गूगल डूडल गेम्स (Google Doodle Games) हैं. बता दें कि इस सीरीज के तहत गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर साल 2017 में सबसे पहले कोडिंग (Coding) गेम लॉन्च किया था. अब कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गूगल एक बार फिर यूजर्स को ये लोकप्रिय गेम्स खेलने का मौका दे रहा है. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने कहा तमाम कोरोना योद्धाओं को थैंक यू, कोरोना वायरस हेल्पर्स को समर्पित किया ये खास डूडल
आज के गूगल डूडल को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है, इस गूगल डूडल गेम में एक खरगोश दिखाई दे रहा है, जिसे सारे गाजर इकट्ठा करने हैं. इस गेम को खेलते समय प्लेयर अपने हिसाब से खरगोश को कंट्रोल कर सकते हैं. यह गेम इतना आसान है कि इसे नॉन-प्रोग्रामर्स भी आसानी से खेल सकते हैं और लॉकडाउन के दौरान बोर होने से बच सकते हैं. यह भी पढ़ें: Google Doodle: कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को दिया धन्यवाद, समर्पित किया ये खास डूडल
बहरहाल, अगर आप लॉकडाउन के दौरान लगातार घर में रहकर बोर होने लगे हैं तो गूगल डूडल गेम्स को ट्राई कर सकते हैं. गूगल डूडल के गेम्स को खेलकर जहां आपके लिए लॉकडाउन के समय को बिताने में आसानी होगी तो वहीं इससे आप कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की इस घड़ी में गूगल लगातार डूडल के जरिए कोरोना वॉरियर्स, कोरोना हेल्पर्स को थैंक यू कह रहा है. इसके साथ ही अपने डूडल के जरिए गूगल लगातार लोगों को घर में रहें, सुरक्षित रहें का संदेश भी दे रहा है.