Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने कहा तमाम कोरोना योद्धाओं को थैंक यू, कोरोना वायरस हेल्पर्स को समर्पित किया ये खास डूडल
थैंक यू कोरोना हेल्पर्स गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के कहर को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देश इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हर कोई कोरोना वायरस को मात देने के लिए अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है. इसी बीच सर्च इंजिन गूगल (Google) भी लगातार कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें लगातार डूडल (Doodle) बनाकर समर्पित कर रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण चल रहा है और गूगल हर रोज डूडल बनाकर कोरोना वॉरियर्स को थैंक यू कह रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भी गूगल ने खास डूडल बनाकर कोरोना योद्धाओं को समर्पित कर उनका आभार जताया है. गूगल ने डूडल (Goodle Doodle) के जरिए डॉक्टर, सफाई कर्मी, नर्स, खाना बनाने वाले कुक, शिक्षण, डिलीवरी बॉय, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं को थैंक यू कहा है.

डूडल के जरिए गूगल ने न सिर्फ इन कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया है, बल्कि यह बताने की कोशिश भी की है कि कैसे हमारे कोरोना योद्धा अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं. गूगल के इस डूडल में बीचों बीच दिल बना हुआ है, इसके अलावा कई और दिल बनाए गए हैं. इसमें खाना बनाने वाले कुक, फल विक्रेता, शिक्षक, नर्स, मीडिया कर्मी, खाना डिलीवरी करने वाला, सफाई कर्मी, माली, डॉक्टर, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और बस ड्राईवर नजर आ रहे हैं. इन सबके चारों और छोटे-छोटे दिल नजर आ रहे हैं. गूगल ने अपने खास डूडल के जरिए इन तमाम कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया है. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने फूड सर्विस वर्कर्स का जताया आभार, खास डूडल के जरिए कहा थैंक यू

दरअसल, गूगल लगातार डूडल बनाकर कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपनी जान दांव पर लगाकर लगातार अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे लोगों का आभार व्यक्त कर रहा है. इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को दुनिया भर में शिक्षा और जागरूकता फैलाने का नेक काम करने के लिए दुनियाभर के शिक्षकों और चाइल्ड केयर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए गूगल ने अनोखा डूडल बनाया था. गूगल ने ऐसे शिक्षकों का धन्यवाद किया जो आधुनिक तकनीक जैसे जूम सेवाओं और वीडियो कॉलिंग ऐप का उपयोग करके लगातार छात्रों को पढ़ा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Google Doodle: कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को दिया धन्यवाद, समर्पित किया ये खास डूडल

गौरतलब है कि गूगल लगातार कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच आवश्यक सेवाओं से जुड़े तमाम लोगों को थैंक यू कह रहा है. इससे पहले गूगल पैकिंग, शिपिंग, डिलीवरी वर्कर्स, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का भी डूडल के जरिए आभार व्यक्त कर चुका है, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही गूगल लगातार कोविड-19 संक्रमण के बीच लोगों को जागरूक कर रहा है. बीते 2 अप्रैल को गूगल ने डूडल बनाकर लोगों से कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी.