Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने फूड सर्विस वर्कर्स का जताया आभार, खास डूडल के जरिए कहा थैंक यू
फूड सर्विस वर्कर्स को गूगल ने डूडल के जरिए कहा थैंक यू (Photo Credits: Google)

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: दुनिया को तेजी से अपनी आगोश में लेते कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से लड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के पालन के साथ मास्क (Mask) और सैनिटाइजर (Sanitizer) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया भर के डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर, परिवार वालों से दूर रहकर लोगों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताने के लिए हाल ही में सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) ने उन्हें एक साख डूडल (Doodle) समर्पित किया था, फिर गूगल ने डूडल के जरिए पैकेजिंग (Packaging), शिपिंग (Shipping) और डिलीवरी वर्कर्स (Delivery Workers) को धन्यवाद दिया. अब गूगल ने फूड सर्विस वर्कर्स (Food Service Workers) को थैंक यू कहा है.

खास मौकों, महान हस्तियों के लिए डूडल समर्पित करने वाले गूगल ने आज स्पेशल डूडल के जरिए कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे फूड सर्विस वर्कर्स (Food Service Workers) का शुक्रिया अदा किया है. फूड सर्विस वर्कर्स को थैंक यू कहने के लिए गूगल ने जो डूडल बनाया है उसके बीचोबीच एक दिल बना हुआ है. गूगल के आखिरी अक्षर ई में एक शेफ नजर आ रहा है जो खाना बना रहा है और उसके सामने फूड के कई बॉक्स दिखाई दे रहे हैं जिनमें वो बने फूड को सर्व कर रहा है, जो लोगों तक पहुंचाया जाएगा. यह भी पढ़ें: Google Doodle: कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को दिया धन्यवाद, समर्पित किया ये खास डूडल

बता दें कि अपने डूडल के जरिए गूगल हर दिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरी सर्विस से जुड़े हर व्यक्ति को थैंक यू कह रहा है. इससे पहले बुधवार को गूगल ने पैकिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को डूडल समर्पित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया था. हालांकि उससे भी पहले गूगल ने उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को डूडल समर्पित किया था, जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. उससे भी पहले यानी 2 अप्रैल को गूगल ने एक डूडल के जरिए कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच संदेश देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की थी. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: कोरोना की जंग के बीच गूगल ने डूडल बनाकर ग्रोसरी वर्कर्स को कहा शुक्रिया

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी दुनिया की इस जंग में गूगल भी समय-समय पर डूडल के जरिए कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही गूगल लगातार लॉकडाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की मदद और उनकी सेवा में तैनात रहने वाले कोरोना वायरस हेल्पर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए डूडल बनाकर उन्हें समर्पित कर रहा है.