Google Doodle: कोरोना वायरस महामारी के बीच गूगल ने पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को दिया धन्यवाद, समर्पित किया ये खास डूडल
गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Google Doodle: दुनिया भर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग (Fight Against Coronavirus) छिड़ी हुई है और अधिकांश देशों ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के खिलाफ जारी इस जंग में सर्च इंजिन गूगल (Google) भी लोगों में जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है. एक ओर जहां स्पेशल डूडल (Special Doodle) के जरिए गूगल ने कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए हैं तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देने के लिए भी दिलचस्प डूडल उन्हें समर्पित किया है. अब यानी 15 अप्रैल को गूगल ने खास डूडल के जरिए पैकेजिंग (Packaging), शिपिंग (Shipping) और डिलीवरी वर्कर्स (Delivery Workers) को धन्यवाद कहा है.

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के फैले प्रकोप के कारण जहां अधिकांश देशों ने लॉकडाउन किया है तो वहीं इस हालात में पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स अब भी अपने कामों में जुटे हुए हैं. इन लोगों की बदौलत ही लॉकडाउन के बीच आम लोगों तक उनकी जरूरत की चीजें आसानी से पहुंच पा रही हैं. ऐसे में इन लोगों का धन्यवाद करना तो बनता ही है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Tips Google Doodle: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल ने बताए हैं कुछ खास टिप्स, Stay Home Save Lives डूडल के जरिए जन जागरूकता

गूगल के इस स्पेशल डूडल में ऊपर की तरफ एक दिल बना हुआ है. इसके साथ ही एक गाड़ी दिखाई दे रही है जो लोगों तक उनके चीजों को डिलीवर कर रही है. यहां क्लिक करने पर आप सीधे कोरोना से जुड़ी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जहां से आप इस महामारी से जुड़े ताजा अपडेट पा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले गूगल ने उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को डूडल समर्पित किया था, जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. उससे भी पहले यानी 2 अप्रैल को गूगल ने एक डूडल के जरिए कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों को घरों में रहने का संदेश दिया था.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11,439 हो गया है. जिसमें 9756 एक्टिव केस हैं, जबकि 1306 ठीक/ डिस्चाज हो चुके हैं और अब तक 377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.